भागलपुर, नवम्बर 29 -- सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल के प्राथमिक विद्यालय बिंदपुर में शनिवार को विभागीय आदेशानुसार शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक भारत भूषण ने की। मौके पर शिक्षक संजय प्रसाद यादव, संगीता कुमारी, बबली कुमारी, अली रज़ा, मेहनाज फरहीन, मनीषा कुमारी, अमृता कुमारी एवं देवनारायण राम मौजूद रहे। संगोष्ठी का आयोजन "हर बच्चा होगा स्कूल का हिस्सा" तथा "निपुण बनेगा बिहार हमारा" थीम पर आधारित रहा। बैठक का मुख्य उद्देश्य अभिभावकों को बच्चों की शैक्षणिक उपलब्धियों से अवगत कराना तथा घर पर उनकी पढ़ाई में सहयोग के लिए प्रेरित करना था।बैठक में शिक्षकों ने अभिभावकों को बच्चों की सीखने की गति, उपस्थिति और दैनिक प्रगति से अवगत कराया। उन्होंने अभिभावकों से आ...