भागलपुर, सितम्बर 22 -- सलखुआ, संवाद सूत्र। चिरैया थाना अंतर्गत बीते शुक्रवार को डेंगराही कोसी मुख्य नदी में नहाने गए डेंगराही निवासी मनोज शर्मा के 15 वर्षीय पुत्र विकास कुमार की तीन दिन बाद सोमवार को अलानी गांव स्थित गुलाय बाबा स्थान के पास कोसी नदी में तैरता हुआ शव बरामद हुआ। शव मिलने की सूचना पर लापता किशोर के परिजन भी बरामद स्थल पहुंच शव की पहचान किया। इसके बाद परिजनों ने शव बरामद होने की जानकारी चिरैया थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सहनी को दिया गया। जिसके थानाध्यक्ष ने एसआई प्रेमचंद चौधरी को शव बरामदगी स्थल पर भेज मिले शव की परिजन द्वारा शिनाख्त करवाया। शव की शिनाख्त होने के बाद पंचनामा तैयार करते हुए पोस्टमार्टम हेतु सहरसा सदर अस्पताल भेज दिया गया। इधर लापता किशोर की शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार के चीख पुकार सुनकर हर कि...