भागलपुर, अक्टूबर 12 -- कहरा। सदर प्रखंड की सीमा पर स्थित धेमरा नदी के दोनों ओर फैले बहियारों में जलजमाव की समस्या समय के साथ गंभीर होती जा रही है। नदी के पूर्वी तटवर्ती मुरली बसंतपुर, बनगांव नगर पंचायत, चैनपुर सहित सीमावर्ती पंचायतों के सैकड़ों एकड़ खेतों में वर्षा का पानी लंबे समय तक ठहरने से किसानों की परेशानी बढ़ गई है। पहले इन बहियारों से समय पर जल निकासी हो जाती थी, जिससे गेहूं, जौ, खेसारी, मटर, दलहन, तेलहन और मसाला फसलों की अच्छी पैदावार होती थी। लेकिन अब खेतों में अधिक नमी के कारण रवि फसलों का रकबा तेजी से घटता जा रहा है। जहां पहले खरीफ के बाद मक्का, मूंग और धान की खेती होती थी, वहीं अब अधिकांश खेत परती पड़े रहते हैं। कुछ किसानों ने मजबूरी में मखाना की खेती शुरू कर दी है। ग्रामीणों का कहना है कि सीमावर्ती सत्तरकटैया प्रखंड में हुई ...