भागलपुर, फरवरी 12 -- सोनवर्षा राज, एक संवाददाता। सोनवर्षा राज बैजनाथपुर मुख्य मार्ग एन एच 107 पर मनौरी चौक पर फ्लाईओवर ब्रीज निर्माण के बाद दोनों तरफ का कार्य कि रफ्तार धीमी रहने के कारण वर्षों बाद भी आजतक निर्माण कार्य पूर्ण नहीं होने से स्थानीय लोगों सहित वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।निर्माण कार्य कि धीमी रफ्तार के कारण इस बार बरसात में भी आमजन सहित वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करने की संभावना जताई जा रही है।अंडर पास के ऊपर से बनने वाले सडक निर्माण कार्य आधा अधूरा है। मुख्य सडक़ होने के कारण प्रतिदिन हजारों छोटी बडी वाहनों का गुजरना होता है। निर्माण कार्य पूर्ण नहीं होने से हर वक्त दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।जबकि पुल के दीवार के कारण बगल से कुछ भी नहीं दिखाई देता है।ऐसे में बडी वाहनों के गुजरने के सम...