भागलपुर, फरवरी 13 -- सहरसा। जिलें के दो कुख्यात फरार अपराधकर्मी की गिरफ्तारी के लिए पुरस्कार घोषित किया गया है।सहरसा एसपी हिमांशु के निर्देश पर बताना गया की कुख्यात फरार अपराधी के संबंध में सूचना देने वाले अथवा गिरफ्तारी में सहयोग प्रदान करने वाले व्यक्ति पुलिस कर्मी की व्यक्तिगत सूचना गुप्त रखते हुये पुरस्कृत किया जायेगा।सहरसा पुलिस द्वारा दोनों फरार अपराधकर्मी की गिरफ्तारी के लिए 25-25 हजार रुपये इनाम घोषित किया गया है। बिहरा थाना क्षेत्र के मकुना निवासी हत्या व लूट मामले के अभियुक्त परवीन कुमार उर्फ कारी यादव के खिलाफ 25 हजार रुपये के इनाम घोषित किया। वहीं मधेपुरा जिले के मठाही निवासी डकैती व स्नेचिंग मामले में शामिल अपराधी जिवन कुमार के खिलाफ भी 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...