भागलपुर, जुलाई 11 -- सलखुआ। थाना क्षेत्र के चौराही गांव से सलखुआ थाना पुलिस ने चोरी गयी मोटरसाइकिल के साथ एक फरार आरोपी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान चौराही गांव निवासी विपिन यादव के पुत्र छोटू कुमार को न्यायिक हिरासत में न्यायालय भेजा गया। वहीं गुरुवार देर रात्रि सलखुआ थाना पुलिस ने थाना कांड संख्या 124/25 के प्राथमिकी अभियुक्त सलखुआ गोठ वार्ड 3 निवासी मिथुन यादव को रेलवे ढाला के समीप से गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार घटनास्थल से दो खोखा भी बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधि सम्वत कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...