भागलपुर, फरवरी 12 -- महिषी एक संवाददाता । जलई ओपी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मनोबर बांध से छापेमारी कर 6 लीटर देसी शराब के साथ 2 कारोबारी मनोबर गांव निवासी रामसुखित मुखिया एवं शीत मुखिया को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इसके अतिरिक्त बहोरवा से वारंटी मो. मोकबिल तथा बलिया सीमर से वारंटी रबिन्द्र कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। जलई ओपी अध्यक्ष ममता कुमारी ने बताया कि मनोबर बांध से नशे की हालत में देसी शराब के कारोबारी के गुजरने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में ओपी अध्यक्ष व पीएसआई राजकमल के नेतृत्त्व में पुलिस बल गन्तव्य स्थल पर पहुंची, जहां छापेमारी में पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के साथ 6 लीटर देसी शराब बरामद किया। उसके बाद पुलिस ने बहोरवा एवं बलिया सीमर से एक एक वारंटी को गिरफ्तार किया। सभी गिरफ्तार आरोपियों को ...