भागलपुर, सितम्बर 5 -- सत्तर कटैया, एक संवाददाता। बिहरा थाना पुलिस ने विशनपुर नहर के समीप देसी शराब के ठिकानों पर छापेमारी करते हुये 15 लीटर देसी शराबजहां जब्त किया वहीं भारी मात्रा में जाबा सहित उपस्करण को विनष्ट किया। बिहरा थाना पुलिस ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि विशनपुर नहर रोड में देसी शराब का कारोबार किया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस जैसी ही वहां पहुंची कारोबारी वहां से फरार हो गया। बिहरा थाना पुलिस ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर इस मामले में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...