भागलपुर, जून 12 -- पतरघट, एक संवाददाता। पस्तपार थाना क्षेत्र स्थित एनएच-106 पामा मोड़ के समीप बुधवार को एक बाइक सवार तस्कर को 15 लीटर देशी चुलाई शराब के साथ पस्तपार पुलिस ने गिरफ्तार कर बाइक जप्त किया। थानाध्यक्ष अरमोद कुमार ने बताया कि पीटीसी धर्मेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ एनएच-106 स्थित विश्वकर्मा चौक के समीप वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान गुप्त सूचना मिली की एक व्यक्ति काली रंग की हीरो स्प्लेंडर बाइक से कार्टून में शराब लेकर पस्तपार की ओर आ रहा है। सूचना मिलते पुलिस एनएच-106 स्थित पामा मोड़ के समीप पहुंचा। तो एक व्यक्ति बाइक पर सवार होकर पस्तपार की ओर आ रहा था। जो पुलिस वाहन देख भागने का प्रयास किया। जिसे पुलिस बल के सहयोग पकड़ा गया। तलाशी के दौरान बाइक पर बंधा कार्टून से पांच - पांच लीटर के तीन पन्नी का पॉउच कुल 15 लीटर देशी चुलाई ...