अररिया, नवम्बर 18 -- कहरा। बनगांव पुलिस ने सोमवार के शाम नवोदय बायपास सड़क में देसी कट्टा दिखा लूटपाट के प्रयास करते दो अपराधी को बाइक सहित गिरफ्तार की। पुलिस के अनुसार सोमवार के शाम बनगांव की ओर से दो युवक सफाबाद की ओर जा रहा था। तभी मार्ग में दोनों अपराधी ने कट्टा दिखा लूटने का प्रयास किया। दोनों युवकों द्वारा शोर मचाने के बाद मौके पर पहुंची एस आई के एम झा, एसआई अमरेश कुमार एवं पुलिस बल द्वारा भाग रहे दोनों अपराधी को खदेड़ कर बाइक सहित गिरफ्तार की। गिरफ्तार अपराधी कमलपुर निवासी विशाल कुमार एवं संजय कुमार है। थानाध्यक्ष हरीशचन्द्र ठाकुर ने बताया कि देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार दोनों के बिरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कारवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...