भागलपुर, नवम्बर 7 -- सिमरी बख्तियारपुर, एक संवाददाता। बनमा ईटहरी पुलिस ने रसलपुर गांव में छापेमारी कर एक देसी कट्टा सहित नौ जिंदा कारतूस के साथ एक बदमाश को उसके घर से गिरफ्तार किया है। एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि रविवार की रात बनमा ईटहरी थानाध्यक्ष खुशबू कुमारी ने गुप्त सूचना पर रसलपुर गांव निवासी पंकज यादव के घर पुलिस बलों के साथ छापेमारी की। घर की तलाशी क्रम में उजले कपड़े में लिपटा हुआ एक देसी कट्टा सहित नौ जिंदा कारतूस बरामद किया गया। मौके से पंकज यादव को भी पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...