भागलपुर, जून 8 -- सहरसा, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी सीपीएम के राज्य व्यापी आहवान पर मुजफ्फरपुर कुढ़नी के नाबालिग बच्ची साथ रेप और उनकी दर्दनाक मौत के विरोध में सहरसा माकपा जिला कमेटी के बैनर झंडा तले सहरसा शहर सहित विभिन्न प्रखंडों में मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया।शहर में चांदनी चौक शहीद स्मारक के पास मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया। पार्टी जिला मंत्री रणधीर यादव ने कहा बिहार में महाजंगलराज कायम हो गया है। आम नागरिक सुरक्षित नहीं है। लापरवाही की जिम्मेदारी लेते स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय को इस्तीफा दे देना चाहिए। पुतला दहन कार्यक्रम में पार्टी नेता नसीमुद्दीन, मनोज शर्मा, नसीम मिस्त्री, मो मकसुद, मो सलीम, मो सोनू, मोह सत्तार आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...