भागलपुर, मई 8 -- महिषी एक संवाददाता। महिषी थाना क्षेत्र के बरेटा चौक के निकट बुधवार की देर रात करीब 2 बजे ई रिक्शा से घर आ रही बरेटा गांव निवासी महेंद्र यादव की पत्नी करीब 60 वर्षीया शांति देवी की मौत हो गई, जबकि दो अन्य बुरी तरह घायल है। इस घटना को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार को करीब आधा घण्टा तक लाश के साथ बांस बल्ला लगा एवं टायर जलाकर पूर्वी कोसी बांध पर बाबा कारू गेट के निकट जाम कर यातायात को बाधित कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार मृतका सहित घायल बरेटा निवासी करीब 25 वर्षीय रूदल यादव एवं करीब 35 वर्षीया सुधा देवी बलिया सीमर से प्रवचन व कार्यक्रम देखकर ई रिक्शा से अपने गांव लौट रही थी। एकाएक पीछे से आ रही एक अज्ञात वाहन ने ई रिक्शा में ठोकर मार दिया। ठोकर लगने से ई रिक्शा पर सवार तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। जख्मी को इलाज के लिए...