भागलपुर, मई 15 -- पतरघट, एक संवाददाता। सड़क दुघर्टना में जख्मी महिला पामा पंचायत के वार्ड 4 निवासी मंजुला देवी पति भगवान साह 67 वर्ष का बुधवार की रात मौत हुआ। गुरुवार को शव घर पहुंचते ही मातमी सन्नाटा छा गया।होने से गांव में मातमी सन्नाटा छा गया। जानकारीनुसार मृतिका मंजुला देवी अपने पति भगवान साह को लेकर दामाद के साथ 12 मई को सहरसा इलाज कराने गई थी। इलाज करवा कर बाइक से घर वापस आने के दौरान बैजनाथपुर में अचानक बस से ठोकर लगने पर मंजुला देवी उनका पति भगवान साह एवं दमाद बेचन साह जख्मी हुआ था। स्थानीय लोगों द्वारा तीनों जख्मी को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल एवं बस को बैजनाथपुर पुलिस ने कब्जे में लिया था। मृतिका की पति भगवान साह एवं दामाद बेचन साह का इलाज सहरसा के निजी अस्पताल में चल रहा है। मृतिका के...