भागलपुर, सितम्बर 1 -- सलखुआ, संवाद सूत्र। कोसी दियारा क्षेत्र के कनरिया थाना क्षेत्र के कठडूमर पंचायत अंतर्गत दह बाजार में सार्वजनिक स्थानों पर सोमवार के दोपहर दुर्गा पूजा समिति के द्वारा बैठक आयोजित किया गया। बैठक में मेला कमेटी के सदस्यों ने मां दुर्गा का भव्य प्रतिमा स्थापित करने का निर्णय लिया। और साथ ही पूजा पंडालों को प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष बेहतरीन तरीका से लगाने पर चर्चा किया गया। कमिटी के सदस्यों ने मेला में लोकगायक का सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित सजावटें और निगरानी रखने के लिए करीब 100 से अधिक स्वयंसेवको को मुस्तैद करने पर विचार विमर्श किया। वहीं देवी दर्शन के लिए श्रदालुओं की सुरक्षा दृष्टिकोण को देखते हुए बाहर में पुरूष व महिलाओं का अलग-अलग कतारें का प्रस्ताव रखा गया। साथ ही पूजा-अर्चना के समय देवी के मुख्य गेट को बंद करने...