भागलपुर, जुलाई 27 -- सहरसा, नगर संवाददाता। जिले के सदर अस्पताल सहित अन्य सरकारी संस्थाओं में दवाओं की उपलब्धता के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति कार्यालय के पीछे करोड़ों की लागत से औषधि भंडार का निर्माण किया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा विभिन्न जिलों में स्थित सदर सहित अन्य सरकारी अस्पतालों को समय पर दवा उपलब्ध कराने के लिए औषधि भंडार केंद्र बनाने का फैसला लिया है। सहरसा सहित राज्य के अन्य जिलों में बिहार सरकार द्वारा इस योजना को स्वीकृति दी गई है। औषधि केंद्रों का निर्माण राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत दो वित्तीय वर्ष 2024-25 और 2025-26 के लिए आवंटित राशि से किया जा रहा है।औषधि भंडार के निर्माण पर डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च होगी। जिला औषधि भंडार करीब छह हजार स्क्वायर फीट में बनेगा।जहां पर्याप्त मात्रा में राज्य सरकार के मानकों अन...