भागलपुर, अक्टूबर 5 -- सलखुआ। कोसी तटबंध के अंदर चिरैया थाना क्षेत्र के साम्हरखुर्द पंचायत के कठमारा गांव में रविवार की देर रात तेज आंधी चलने से दर्जनों फूस का आशियाना धराशायी हो गया। आंधी के तेज रफ्तार के बीच हवा में आई चदरा की टीन कठमारा गांव निवासी राजपति चौधरी (58) के गला पर गिरने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर चिरैया अपर थानाध्यक्ष प्रेमचंद चौधरी, एसआई सुबोध कुमार घटनास्थल पहुंच शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार करते हुए पोस्टमार्टम हेतु सहरसा सदर अस्पताल भेज दिया। घटना को लेकर ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि राजपति चौधरी कठमारा गांव में महर्षि संतमत कुटी में महंथ के रूप में रह रहे थे। वे रोज कुटी के बरामदा पर ही सोया करता था। रविवार देर रात अचानक उठी आंधी में उड़कर आई चदरा की टीन महंथ के गला पर जा गिरा। ...