भागलपुर, सितम्बर 15 -- पतरघट, एक संवाददाता। पस्तपार पुलिस ने सोमवार की सुबह एक स्कार्पियो में रखा 300 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार करते स्कार्पियो को जप्त किया। थानाध्यक्ष अरमोद कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की एक स्कार्पियो से भारी मात्रा में शराब लेकर पस्तपार की ओर जा रहा है। सूचना मिलते ही उनके नेतृत्व में एएसआई विकास कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पस्तपार थाना के सामने एनएच-106 पर वाहन चेकिंग करने लगे। उसी दौरान पुलिस को चकमा देकर उजला रंग की स्कार्पियो बीआर-11 बीए 0278 धबौली की और भाग निकला। जिसे केशवपुर बस्ती के समीप स्कार्पियो को पकड़ा गया। मौके का फायदा उठाते एक व्यक्ति भाग निकला। स्कार्पियो की तलाशी के दौरान 300 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद होते एक तस्कर मधेपुरा जिले क्षेत्र के दुबयाही वार्ड 9 निवासी रितेश कुमा...