भागलपुर, सितम्बर 5 -- पतरघट। जिला मत्स्य पदाधिकारी सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सहरसा ने बिहार जलकर प्रबंधन अधिनियम के तहत पतरघट अंचल स्थित तीन जलकरों का अल्पकालीन बन्दोबस्ती किया है। जारी पत्र में कहा है कि पतरघट प्रखंड मत्स्यजीवी सहयोग समिति लिमिटेड के साथ वर्ष 2025-26 से अगले 05 वर्षों तक अथवा समिति के कार्यकारणी/ प्रबंधकारिणी समिति के कार्यकाल तक के लिए मौजा धबौली विषहरिया जलकर, मौजा भद्दी भेलवा जलकर, मौजा गोलमा पश्चिमी लीलजी जलकर का पूर्व के निम्न शर्तो के साथ बन्दोबस्ती की गई है। प्रखंड मत्स्यजीवी सहयोग समिति लिमिटेड पतरघट मंत्री अशर्फी मुखिया ने बताया कि उनके प्रयास से पूर्व में प्रखंड क्षेत्र का 23 जलकर का बन्दोबस्ती हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...