भागलपुर, अक्टूबर 8 -- सलखुआ, संवाद सूत्र। कोसी तटबंध के अंदर फरकिया दियारा में बढ़ते जलस्तर के बीच लोगों की परेशानी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। कोसी मुख्य नदी में जैसे-जैसे जलस्तर की कमी होती जा रही, वैसे-वैसे निचले क्षेत्र में पानी अपना पांव पसारती जा रही है। कल तक जिस राह से लोग आवागमन कर रहे थे, आज उसी राह पर नाव चलने लगी है। प्रखंड के सबसे निचले पंचायत अलानी एवं साम्हरखुर्द पंचायत के कई गांव ऐसे हैं जहां बाढ़ पूरी तरह से दस्तक दी हुई है। अलानी सहित रंगीनियां, रेहरवा, बेलाही, बगुलवाटोल, चिरैया, चिकनीटोला एवं सीमानटोला तो वहीं साम्हरखुर्द पंचायत के खजुर्बन्ना, कबीरपुर, ताजपुर, खरहोरिया, भिरखी, सौंथि पूरी तरह से बाढ़ से घिर चुकी है। इधर मंगलवार की देर रात से सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के निचले इलाकों में भी पानी का बहाव तेजी से होने लग...