भागलपुर, अगस्त 10 -- सहरसा हिन्दुस्तान संवाददाता। सामाजिक सुरक्षा पेंशन अंतर्गत पेंशनधारियों को वर्चुअल मोड में मुख्यमंत्री द्वारा डीबीटी के माध्यम से माह जुलाई की पेंशन राशि अंतरित की गई। जिसको लेकर विकास भवन सभागार में मुख्य सहित अन्य जगहों पर वर्चुअल मोड में आयोजित कार्यक्रम को मुख्यमंत्री द्वारा सम्बोधित किया गया जिसको टीवी, लैपटॉप, टैबलेट, अथवा अन्य स्क्रीन के माध्यम से जिला के सभी सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभुकों के समक्ष प्रदर्शित किया गया। इस वृहद कार्यक्रम को डीएम दीपेश कुमार ने बताया कि सरकार ने सभी 6 प्रकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि को 400 रूपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 1100 रूपये प्रतिमाह कर दिया गया है जिसके तहत माह जुलाई की पेंशन की राशि का डी बी टी के माध्यम से सीधे लाभुकों के खाते में अंतरण किया गया है। कार्यक्रम मे...