भागलपुर, जून 9 -- सत्तर कटैया, एक संवाददाता। बिहरा पटोरी बाजार में विभिन्न मांगों को लेकर किये जा रहे अनशन और फिर उसके बाद विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा नये जिलाधिकारी से इस मामले में पहल की मांग किये जाने के बाद सोमवार को डीएम दीपेश कुमार स्थलीय जांच करने के लिये बिहरा पटोरी बाजार पहुंचे। डीएम के साथ जिले के कई अधिकारी भी पहुंचे। डीएम ने खादी भंडार बिहरा से ही चिलचिलाती धूप में पैदल चलकर पुरे बाजार का निरीक्षण किया। जगह जगह पर डीएम ने फीता गिराकर और बड़े बड़े टूट रहे बिल्डिंग सहित दुकान सहित अन्य चीजों के बारे में जानकारी ली। खादी भंडार बिहरा से पटोरी बाजार, नवहट्टा मोड़ होते हुये स्टेट बैंक पंचगछिया तक डीएम ने पैदल चलकर निरीक्षण किया। स्थानीय लोगों ने राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ डीएम से मिलकर यह समस्या रखी थी कि वर्षों पुराने एक बड़े बाजा...