अररिया, जनवरी 27 -- सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के एक गेट का ताला की कुंडी को तोड़ कर डीईओ कार्यालय का कम्प्यूटर अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गई। घटना सोमवार देर रात की बताई जा रही है। मंगलवार को कर्मी के आने के बाद चोरी की घटना की जानकारी मिली। किवाड़ के पास एक रड मिला और गेट में लगे कुंडी में ताला लटका मिला। छानबीन की गई तो कम्प्यूटर गायब मिला। चोर द्वारा लोहे की रड से ताला लगाने वाले कुंडी को उखाड़ कर डीईओ कार्यालय में घुसकर कर कम्प्यूटर उठा ले गया। जानकारी अनुसार चोरी हुई कम्प्यूटर में डीईओ कार्यालय का मास्टर डाटा सहित सभी तरह की फाइलें थी। घटना की जानकारी पुलिस देते डीईओ कार्यालय द्वारा सदर थाना को आवेदन दिया गया है। आवेदन में कहा कि कार्यालय अन्तर्गत अज्ञात चोरों के द्वारा एक कम्प्यूटर का चोरी कर लिय...