भागलपुर, दिसम्बर 26 -- सहरसा, हमारे प्रतिनिधि। मसैनी निवासी मरीज कन्हैया कुमार ने अस्पताल की बदहाल व्यवस्था को लेकर जो तस्वीर पेश की है, वह स्वास्थ्य व्यवस्था की गंभीर पोल खोलती है। उन्होंने बताया कि एक ओर कंपकंपाने वाली ठंड है और दूसरी ओर वार्ड की छत से लगातार पानी टपक रहा है। हालात इतने खराब हैं कि जब डॉक्टर राउंड पर आते हैं तो बेड को उसकी तय जगह पर लाना पड़ता है और डॉक्टर के जाते ही फिर बेड को उस कोने में खिसकाना पड़ता है जहां पानी नहीं टपकता। इस पूरी प्रक्रिया में मरीजों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। ठंड के मौसम में इस तरह की अव्यवस्था मरीजों के लिए इलाज से ज्यादा पीड़ादायक साबित हो रही है। मरीज सुलेखा देवी ने बताया कि वह बीते 21 तारीख से अस्पताल में भर्ती हैं। जिस दिन से वह अस्पताल आई हैं, उसी दिन से पानी टपकने की समस्या से जूझ रही...