भागलपुर, अगस्त 18 -- सलखुआ, एक संवाददाता। पूर्व मध्य रेलवे के सिमरी बख्तियारपुर-कोपरिया रेलखंड पर सोमवार सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान ट्रेन हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तिरासी के पास रेलवे लाइन पर टहल रहे महेश चौधरी (30), सहरसा से मानसी की ओर जा रही यात्री ट्रेन की चपेट में आ गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल को तुरंत सलखुआ सीएचसी में भर्ती कराया। ऑन ड्यूटी चिकित्सक डॉ नीरज कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल सहरसा रेफर कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...