भागलपुर, जुलाई 3 -- सहरसा, नगर संवाददाता। निगरानी की टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरूवार को जिला मत्स्य पदाधिकारी सुबोध कुमार को 40 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार मत्स्य पदाधिकारी प्रधानमंत्री मत्स्य योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी के बदले में बनगांव निवासी टुन्ना मिश्र से रिश्वत की मांग कर रहे थे। जिसके बाद उन्होंने पटना निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराया।वादी के शिकायत का सत्यापन होने के बाद गुरुवार को निगरानी की टीम ने 40 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पदाधिकारी को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद हडकंप मच गया। निगरानी डीएसपी सदानंद कुमार के नेतृत्व में टीम ने सुनियोजित तरीके से मत्स्य पदाधिकारी को रिश्वत घूस लेते ही धर दबोचा गया। बनगांव निवासी टून्ना मिश्रा उर्फ भवनाथ मिश्रा शिकायत में...