भागलपुर, मई 5 -- सहरसा। युवा स्वयंसेवकों के चयन के लिए सहरसा जिला स्तरीय चयन समिति सदस्य के रूप में डॉ. शशिशेखर झा को नामित किया गया है। नेहरू युवा केन्द्र के राष्ट्रीय कोर युवा योजना के तहत मेरा भारत के केंद्रीय उपनिदेशक देवेंद्र व्यास ने इस आशय का पत्र जारी किया है।शशिशेखर झा को संबोधित पत्र में उन्होंने कहा है कि चयन समिति में डीएम, नेहरू युवा केन्द्र के जिला समन्वयक के अलावा केन्द्र सरकार द्वारा नामित दो सदस्य रहते हैं। सदस्य के रूप में आपको नामित किए जाने से समर्पित और गतिशील युवा स्वयंसेवकों का चयन किया जा सकेगा। जिला स्तरीय चयन समिति प्रत्येक प्रखंड से दो उपयुक्त उम्मीदवार का चयन मेरा भारत युवा स्वयंसेवक के रूप में करेगी। बता दें कि अपनी कुशल कार्यशैली के कारण डॉ. शशिशेखर झा पूर्व में नेहरू युवा केंद्र के जिला सलाहकार समिति में 12 ...