भागलपुर, जून 8 -- सिमरी बख्तियारपुर। सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र की बदहाल सड़कों के निर्माण को लेकर बीजेपी नेता व खगड़िया सांसद प्रतिनिधि रितेश रंजन ने बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी से मुलाक़ात की। मंत्री को आवेदन सौंपते क्षेत्र की प्रमुख सड़कों के निर्माण एवं मरम्मत की मांग की। रितेश रंजन ने बहोरवा से बैलडावर तक 11 किमी की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क, कठडुमर पंचायत के सरपंच चौक से धनपुरा पंचायत के भुड़का घाट तक की मुख्य सड़क, सलखुआ प्रखंड के उटेसरा पंचायत में बहुअरवा चौक से दुर्गा स्थान होते हुए बहुअरवा, भरना एवं पंचभिंड़ा गांवों को जोड़ने वाली सड़क काफी जर्जर है। आगर घाट से शहरबन्नी तक की सड़क पर एक उच्च स्तरीय पुल की आवश्यकता है। साम्हरखुर्द पंचायत के साम्हर कला से चिडैया तक सड़क, जो बाढ़ की वजह से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.