भागलपुर, मार्च 7 -- सहरसा, नगर संवाददाता। बिहार सरकार के उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री रत्नेश सादा ने कहरा प्रखंड अंतर्गत आयोजित होने वाले जन्माष्टमी मेला को राजकीय मेला का दर्जा देने की मांग किया है।मंत्री ने पत्र लिखकर बताया कि सहरसा जिला के कहरा प्रखण्ड अन्तर्गत बनगांव नगर पंचायत स्थित बाबाजी कुटी पर पिछले 200 वर्षों से ज्यादा समय से जन्माष्टमी के अवसर पर प्रति वर्ष परमहंस लक्ष्मीनाथ गोसाई द्वारा स्थापित भव्य मेला का आयोजन होता है। पूरे कोसी प्रमंडल में जन्माष्टमी का मुख्य समारोह यहीं होता है। विभिन्न कलाकारों द्वारा यहां भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होता है। स्थानीय कला एवं संस्कृति संरक्षण एवं संबद्धन के साथ पर्यटन की दृष्टि से भी इस मेला का काफी महत्वपूर्ण है।उन्होंने कोसी प्रमंडल मुख्यालय से सटे बनगांव में क्षेत्र ...