भागलपुर, सितम्बर 10 -- सहरसा। सोनवर्षा राज प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में बुधवार को जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं की बैठक हुई। पीडीएस डीलर संघ के प्रखंड अध्यक्ष अशोक साह की अध्यक्षता सचिव सोनू कुमार सिंह के संचालन में बैठक में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी दानिश रजा के द्वारा आगामी पर्व त्यौहार को लेकर उठाव एवं ससमय वितरण करने, सही वज़न से खाद्यान्न वितरण करने सहित अन्य विषयों पर दिए गए निर्देशों के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। उपस्थित प्रखंड के सभी डीलरों ने पदाधिकारी के द्वारा दिए गए निर्देशों को स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि किसी भी डीलर कि शिकायत मिलने पर कारवाई करने की बात कहा गया। मौके पर राजकुमार गुप्ता, कैलाश ऋषिदेव, संगठन मंत्री सुरेंद्र यादव, भोला सिंह, रमण सिंह, मीडिया प्रभारी नीरज त्यागी, विपीन राम,गुरुवचन पासवान,प्रभु कुमार,रौशन ...