भागलपुर, अगस्त 10 -- सौरबाजर संवाद सूत्र। बैजनाथपुर घैलाढ़ मुख्य मार्ग गम्हरिया बैजनाथपुर रेलवे स्टेशन के समीप ढाला के पास अज्ञात अपराधियों ने रविवार के दोपहर एक शिक्षक को छिनतईके दौरान गोली मारकर जख्मी कर दिया। जिसका इलाज बैजनाथपुर तिरी स्थित एक निजी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। बताया जा रहा है कि मधेपुरा जिले के घैलाढ थाना क्षेत्र के भौन निवासी जगदीश मंडल के पुत्र विनोद मंडल जो खजुरी पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बनचोलहा गांव में सहायक शिक्षक हैं रविवार को अपने घर सहरसा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान गम्हरिया रेलवे ढाला के समीप पीछे से आए दो अपराधियों ने उन्हें रोक लिया ओर मोबाइल, पैसा छीनने का प्रयास किया। इस पर शिक्षक ने अपराधियों का विरोध किया। जिस पर बदमाशों ने गोली चला दी। गोली शिक्षक के हाथ, पैर और जांघ में लगी। उसके बाद अपराधी बैजन...