भागलपुर, जुलाई 25 -- पतरघट, एक संवाददाता। पतरघट पुलिस ने गुरुवार देर रात गुप्त सूचना के आधार पर घोघनपट्टी गांव में छापेमारी कर अवैध रूप से रखी गई बीयर और कोरेक्स सीरप बरामद की। हालांकि पुलिस की कार्रवाई के दौरान आरोपी मौके से फरार हो गया। थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि पतरघट थाना को सूचना मिली थी कि घोघनपट्टी वार्ड संख्या 4 निवासी आनंद कुमार अपने घर में अवैध रूप से बीयर और नशीली दवा की बिक्री करता है। सूचना मिलते ही सब इंस्पेक्टर विकास कुमार सिंह, सोनू कुमार एवं प्रशांत कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर रात में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान आनंद कुमार के घर से किंगफिशर ब्रांड की 500 एमएल की कुल 9 और आंगन में बोरी में छुपा कर रखी गई 100 एमएल की 8 बोतले कोरेक्स सीरप बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ अवैध शराब और नशीली दवाओं की तस्करी के ...