भागलपुर, नवम्बर 10 -- सहरसा, नगर संवाददाता। इंजीनियरिंग कॉलेज सहरसा में चल रहे विवाद को लेकर अभाविप जिला इकाई ने छात्रों एवं कॉलेज प्रशासन से बातचीत कर पूरे प्रकरण की जानकारी लिया। अभाविप उत्तर बिहार प्रांत के प्रांत सह मंत्री मनीष चौपाल ने बताया कि प्राचार्य से छात्रों की प्रमुख समस्याओं पर चर्चा की गई है। छात्रों ने बताया कि मेस के भोजन में खराब गुणवत्ता पायी जा रही है। कॉलेज की कैंटीन लंबे समय से बंद है एवं स्पोर्ट्स विभाग की जगह पर कैंटीन का सामान रखे जाने के कारण खेल गतिविधियां भी प्रभावित हो रही हैवप्राचार्य ने कहा कि मेस पूरी स्वच्छता के साथ संचालित हो रहा है एवं छात्रों के आरोप निराधार है। प्राचार्य ने बताया कि यह उच्च न्यायालय के आदेश पर पूर्व विवाद के कारण बंद रखा गया है। अभाविप पदाधिकारियों ने मांग किया छात्रों की सुविधा के लिए...