अररिया, अगस्त 19 -- सहरसा। चोरी की घटना का उदभेदन नहीं होने से पीड़ित में आक्रोश व्याप्त है। विगत 31 जुलाई की रात कांग्रेस नेता कुमोद कुमार सिंह के गंगजला स्थित घर के ग्रील एवं घर का कुंडी काट कर चोरों ने लाखों के जेवरात और सामान चोरी कर लिया। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराया गया। पीड़ित ने डीएसपी से मिलकर कहा कि सदर पुलिस को संदिग्धों का पता है इसके बावजूद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई । उन्होंने अविलंब चोरों की गिरफ्तारी एवं समानों की बरामदगी की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...