सुपौल, जुलाई 15 -- एसडीओ ने जल संसाधन विभाग की टीम भेजने को लेकर डीएम को पत्र लिखने की बात बोले सिमरी बख्तियारपुर। एक प्रतिनिधि कोसी नदी के रौद्र रूप से सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के घोघसम पंचायत में अफरा-तफरी मची हुई है। बीते एक सप्ताह से घोघसम गांव के वार्ड संख्या चार और पांच में भीषण कटाव जारी है। वार्ड संख्या चार में स्थिति सबसे ज्यादा भयावह है, जहां अब तक लगभग 50 घर नदी में समा चुके हैं। अब कटाव वार्ड पांच की ओर बढ़ रहा है। नदी किनारे बसे अधिकतर परिवार विस्थापन के कगार पर हैं। कई लोग अपना आशियाना छोड़कर सुरक्षित स्थान की ओर पलायन करने को मजबूर हैं। गांव निवासी मदन यादव ने बताया कि वार्ड पांच में भी तेजी से कटाव हो रहा है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। 60 परिवार विस्थापित, 80 को मिला पॉलीथिन शीट सिमरी बख्तियारपुर अंचलाधिकार...