भागलपुर, अगस्त 7 -- सलखुआ, एक संवाददाता। कोसी नदी के घटते बढते जलस्तर से पूर्वी कोसी तटबन्ध के भीतर गुजर बसर करने वाले लोगों को बाढ़ की चिंता सताने लगी है। हर वर्ष आई प्रलयकारी बाढ़ से प्रखंड के पूर्ण रूपेण प्रभावित पंचायत अलानी, चानन, कबीरा और साम्हारखुर्द के लोग सबसे ज़्यादा प्रभावित होते हैं, वहीं आंशिक रूप से प्रभावित पंचायत के लोग भी बाढ़ के चपेट में आने से उजड़ते व बस्ते हैं। हर तीन वर्ष के बाद नदी अपना रुख बदलती है। साथ ही तटबन्ध के भीतर निचले इलाकों में पानी भी फैलने लगा है। नदी में तेज करेंट को देख फर्कियावासीयों की रूह कांपने लगी है। एक बार फिर उन्हें अपने आशियानों, उपजाऊ भूमि व कटाव का भय सताने लगा है। तटबन्ध के भीतर रहने वाले लोगों को प्रखंड व अनुमण्डल आने जाने के लिए नाव ही एकमात्र सहारा बचा है। जान जोखिम में डाल तटबन्ध के भीतर रह...