भागलपुर, सितम्बर 18 -- सहरसा। सोनवर्षा राज प्रखंड के काशनगर निवासी मजदूर मो. गफ्फार (30 वर्ष) की ग्वालियर में चार मजिला इमारत से गिरने से मौत हो गयी। गुरुवार को उसका शव गांव पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया। देखने वाले लोगों की भीड़ दरवाजे पर जुटने लगी। मालूम हो कि काशनगर बडी मस्जिद टोला निवासी मो नुरो का पुत्र मों गफ्फार ग्वालियर में राजमिस्त्री का कार्य कर अपने परिजनों का भरण पोषण करता था। एक हफ्ते पुर्व काम के दौरान ही वो चार मंजिल से नीचे गिरकर गंभीर रुप से जख्मी हो गया था। घटना के बाद उसके अन्य साथियों द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान ही गफ्फार की मंगलवार की रात मौत हो गई। ग्वालियर पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपूर्द कर दिया गया है। गुरुवार दोपहर शव के काशनगर पहुंचने पर उसका जनाजा निकाला गया।

हिंदी...