भागलपुर, अप्रैल 28 -- पतरघट, एक संवाददाता। भारतमाला परियोजना प्लस टू अन्तर्गत पटना टू पूर्णिया ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण के लिए भू-अर्जन की कार्रवाई हेतु सोमवार को पामा पंचायत भवन में केम्प आयोजित की गई। आयोजित केम्प में पामा पंचायत के ग्रामीणों सहित जनप्रतिनिधियों को भू-अर्जन से संबंधित जानकारी दी गई। सीओ राकेश कुमार ने कहा कि पटना टू पुर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के लिए पतरघट अंचल का सात मौजा भू-अर्जन के लिए प्रस्तावित है। सातों मौजा में लोगों को विशेष जानकारी के लिए केम्प लगाया जाएगा। सोमवार को पामा मौजा में केम्प लगाकर ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों को जानकारी दी गई है। कहा भू-अर्जन के तहत मिलने वाली मुआवजे की राशि सीधे जमाबंदी रैयतों के खाते में जाएगी। उन्होंने कहा भारतमाला परियोजना प्लस टू ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे का निर्मा...