भागलपुर, सितम्बर 28 -- सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। बलवाहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत कांठो पंचायत के कांठो गांव स्थित वार्ड संख्या 12 निवासी ग्रामीण चिकित्सक अर्जुन ठाकुर के घर शुक्रवार की रात चोरी की घटना घटित हुई। इस संबंध में ग्रामीण चिकित्सक अर्जुन ठाकुर ने बताया कि घटना उस समय हुई जब रात करीब 9 बजे इलाके की बिजली गुल हो गई थी।अंधेरे का फायदा उठाकर अज्ञात चोर उनके घर में घुस गए और घर में रखे अटैची से लगभग डेढ़ लाख रुपये नकद के साथ-साथ लाखों रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात व अन्य आभूषण गायब कर दिए। सुबह उठने पर जब घर में अटैची नहीं दिखी तो खोजबीन शुरू की गई। बाद में घर के पश्चिमी खेत में अटैची फेंकी हुई मिली, लेकिन उसमें रखे नकद और जेवरात गायब थे। पीड़ित गृहस्वामी ने बलवा हाट थानाध्यक्ष को लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। च...