अररिया, फरवरी 18 -- महिषी । एक संवाददाता प्रखण्ड के विभिन्न गांवों में रंग गुलालों के त्योहार होली का असर बसन्त पंचमी के बाद से दिखने लगा है। लगभग सभी गांवों में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा के बाद से ही होली गीत गाये जाने लगे हैं। स्पीकरों पर होली के गीत सहित सरर की धुन भी सुनाई देने लगा है। ग्रामीण मन्दिरों में होने वाले कीर्तनों सहित अन्य अवसरों पर होने वाले भजन व गीत गायकी में भी लोगों द्वारा होली सुना जाने लगा है। ग्रामीण कीर्त्तन मंडलियों द्वारा भी क्षेत्रीय होली गीतों पर ढोल की ताल सुनने को मिलने लगा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...