भागलपुर, दिसम्बर 14 -- सत्तर कटैया, एक संवाददाता। विशनपुर मेनहा रोड में गत सप्ताह हुये गोलीकांड मामले का अबतक उद्भेदन नहीं हुआ है। बाइक सवार युवक को किसने गोली मारी और क्यों मारी ये पुलिस के लिये अबतक टेढी खीर बनी हुई है। बिहरा थानाध्यक्ष इंसपेक्टर शशि कुमार राणा ने बताया कि पुलिस द्वारा छापेमारी तेज कर दी गई है। सीसीटीवी फुटेज जहां खंगाला जा रहा है वहीं मोबाईल लोकेशन सहित अन्य बिन्दुओं की जांच की जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही मामले का उद्भेदन जहां किया जायेगा वहीं अपराधियों को गिरफ्तार किया जायेगा। मालूम हो कि जगतपुर, सुपौल निवासी नीरज कुमार को सहरसा से प्रशिक्षण लेकर घर वापसी के दौरान मेनहा विशनपुर रोड में एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने दो गोली मारकर जख्मी कर दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...