भागलपुर, दिसम्बर 11 -- सत्तर कटैया, एक संवाददाता। सत्तर पंचायत के खिरहरी स्थान के पास चार दिन पूर्व हुये गोलीकांड मामले का अबतक न तो उद्भेदन हो पाया है और न ही इस मामले में किसी अपराधी की गिरफ्तारी हो पाई। बिहरा थाना पुलिस द्वारा इस मामले में विभिन्न श्रोतों से छानबीन की जा रही है लेकिन अबतक सफलता नहीं मिल पाई है। बिहरा थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर शशि कुमार राणा ने बताया कि पुलिस द्वारा जल्द ही घटना का उद्भेदन जहां किया जायेगा वहीं अपराधियों की भी गिरफ्तारी की जायेगी। मालूम हो कि चार दिन पूर्व सत्तर कटैया खिरहरी स्थान के पास शाम में घर से दूध लेने जा रहे मो अजीम नामक एक व्यक्ति को अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...