भागलपुर, जुलाई 27 -- सहरसा, नगर संवाददाता ।टीचर्स ऑफ सहरसा के तत्वावधान में आगामी सितंबर महीने में शिक्षक दिवस के अवसर पर जिले के सरकारी और निजी विद्यालय के शिक्षकों के नवाचार एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर किए गए कार्य के आधार पर शिक्षक पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। टीचर्स ऑफ सहरसा के संस्थापक सह राजकीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक आनंद कुमार झा ने बताया की यह पुरस्कार जिला के शिक्षकों को उनके कार्य के आधार पर चयनित कर प्रदान किया जाएगा। शिक्षक संबंधित लिंक और व्हाट्सएप्प के जरिए अपनी शैक्षिक गतिविघियों के वीडियो एवं मांगी गई सूचना की जानकारी दे सकते हैं। शिक्षक पंजीकरण की अंतिम तिथि 25 अगस्त निर्धारित है। सारी जानकारी टीचर्स ऑफ सहरसा के फेसबुक पेज पर दे दी जाएगी। चयन कमेटी द्वारा सभी पहलूओं पर मूल्यांकन के बाद उनका चयन किया जाएगा। इस क...