भागलपुर, जुलाई 2 -- महिषी एक संवाददाता । आगामी विधान सभा चुनाव को देखते विभागीय निर्देश के आलोक में सिमरी बख्तियारपुर के एसडीओ आलोक राय ने सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले महिषी प्रखण्ड के कई गांव जाकर गणन प्रारूप अपलोड किया। उन्होंने प्रखण्ड के सिरवार वीरवार पंचायत के बिजवार, नहरवार पंचायत के मैना गांव सहित कुछ अन्य गांव का भ्रमण कर बीएलओ द्वारा किये जा रहे विशेष मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण कार्य का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं को गणन प्रारूप दिया एवं इस प्रारूप को अपलोड भी किया। इससे पूर्व मंगलवार को उन्होंने प्रखण्ड सभागार में बीएलओ के साथ बैठक कर उन्हें ससमय चुनाव सम्बन्धी कार्यों को निष्पादित करने का सख्त निर्देश दिया। उन्होंने बैठक एवं बैठक के बाद बुधवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान बीएलओ को चेतावनी देते कहा ...