भागलपुर, सितम्बर 1 -- सहरसा, नगर संवाददाता शंकर चौक स्थित श्रीराम जानकी ठाकुरबाड़ी में चल रहे गणेश महोत्सव के सातवें दिन मंगलवार को गंगाआरती और दीपोत्सव का विशेष आयोजन होगा। ठाकुरबाड़ी परिसर स्थित तालाब को गंगाजी की पवित्र धारा का प्रतीक मानते हुए गंगाआरती सम्पन्न करायी जाएगी। आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कार्यक्रम को लेकर श्रध्दालुओं खासा उत्साह है। गणेश सेवा मंडल के सदस्यों ने बताया कि गंगाआरती को भव्यता प्रदान करने के लिए विशेष रूप से बनारस से नौ पंडितों की टोली बुलाई गई है। यह टोली संध्या समय वेदमंत्रों, शंख और घण्ट-घड़ियाल की ध्वनि के बीच गंगाजी की महिमा का गायन करते हुए आरती सम्पन्न कराएगी। ठीक वैसे ही जैसे काशी में दशाश्वमेध घाट पर प्रतिदिन गंगाआरती होती है। इस आरती से श्रद्धालु काशी का आभास सहरसा में ही कर पाएंगे।

हिंदी हि...