अररिया, जनवरी 27 -- नवहट्टा, एक संवाददाता। मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत वर्ष 2021 में बनाई गई नौला पंचायत के गोविंद पुर चाही से बीरजाईन गांव को जोड़ने वाली सड़क के बीच में बने तीन स्पेन का पूल क्षतिग्रस्त हो जाने से आवागमन प्रभावित हो रहा है। तटबंध के भीतर बसे नौला पंचायत व सत्तौर पंचायत सहित डरहार पंचायत के कई गांवों को जोड़ने वाली इस सड़क के गढ़िया भेलाही गांव के समीप बने पूल के दोनों पिलर के बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाने से पूल के उपर से आवागमन बीते कई माह से ठप हो गया है। करोड़ों रुपए की लागत से ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल सहरसा द्वारा बनाई गई इस महत्वपूर्ण सड़क पर निर्मांण के साथ ही क्षतिग्रस्त हो चुके पूल को देखने के लिए कोई विभागीय अभियंता द्वारा कार्यवाई नही की जा रही है। तीन पंचायत के दर्जनों गांवों को जोड़ने वाली इ...