भागलपुर, जून 6 -- सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। गुरुवार की रात गंगा दशहरा के पावन अवसर पर सिमरी बख्तियारपुर स्थित प्रसिद्ध बाबा मटेश्वर धाम में संध्या श्रृंगार पूजा का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर अद्भुत शिवलिंग को महाकालेश्वर स्वरूप में मनोहारी ढंग से सजाया गया, जिससे मंदिर परिसर में भक्तिमय वातावरण व्याप्त हो गया। पूजन से पहले बाबा मटेश्वर का पंचामृत से विधिपूर्वक अभिषेक किया गया। इसके पश्चात संध्या श्रृंगार पूजा के दौरान मंदिर प्रांगण में भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक शंकर बिहारी, रंजु लता और सिया झा ने अपनी सुमधुर गायिकी से श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। वाद्य यंत्रों पर संगत में हिमांशु (पैड), विकास (तबला), रूपेश पासवान (ढोलक) और शंकर (ऑर्गेन) ने शानदार प्रस्तुति दी। मौके पर कांवरिया संघ के अध्यक्ष मुन्ना...