भागलपुर, अक्टूबर 15 -- सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल के सलखुआ प्रखंड के अंतर्गत पूर्वी कोसी तटबंध स्थित फरकिया दियारा क्षेत्र के मध्य विद्यालय रैठी में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस मनाया गया। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ सलखुआ के प्रखंड अध्यक्ष सह संकुल समन्वयक सुदर्शन कुमार गौतम ने कार्यक्रम की शुरुआत करते विद्यालय के छात्र-छात्राओं को हाथों की स्वच्छता के महत्व पर विस्तार से बताया और कहा कि खाने से पहले और शौचालय के बाद हाथों की अच्छी तरह धुलाई करने से मन प्रसन्न रहता है और शरीर स्वस्थ रहता है। उन्होंने कहा कि नियमित रूप से साबुन से हाथ धोने की आदत अनेक प्रकार की बीमारियों से हमें बचाती है। किसी भी संक्रमित वस्तु को छूने के बाद हाथ ...