भागलपुर, दिसम्बर 5 -- सोनवर्षा राज, एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के नगर पंचायत के देहद रोड स्थित एक खाद बीज दुकान में गुरूवार की रात अज्ञात चोरों द्वारा रोशनदान तोड़ गल्ले में रखे 50 हजार नगद राशि की चोरी कर ली गई है। सुचना मिलने पर घटनास्थल पहुंची सोनवर्षा थाना पुलिस द्वारा आवश्यक छानबीन में जुट गए। जानकारी अनुसार देहद रोड शिवम ट्रेडिंग नामक खाद बीज की दुकान के दुकानदार अनुज भगत ने बताया कि गुरूवार रात दुकान को बंद कर घर चलें गए। उसी रात चोरों ने दुकान का रौशनदान तोड़ अंदर प्रवेश कर गल्ले में रखा 50 हजार नगद चुरा लिया। चोर ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर की भी चोरी कर ली। इधर रोशनदान तोड़ने में इस्तेमाल एक नुकीला छड़ एवं तार चोरों ने दुकान के अंदर ही छोड़ दिया था। घटना के बाद अन्य व्यवसायी में दहशत व्याप्त है। सोनवर्षा था...