भागलपुर, अक्टूबर 24 -- सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र में अब तैयारियां तेज हो गई हैं। शुक्रवार को दैनिक हिन्दुस्तान में उच्च विद्यालय छठ घाट की बदहाल स्थिति को लेकर प्रकाशित खबर के बाद नगर प्रशासन ने तत्काल संज्ञान लिया और घाट की सफाई तथा सौंदर्यीकरण का कार्य युद्धस्तर पर शुरू करा दिया। नगर परिषद की ओर से मजदूरों की टीम को शुक्रवार से ही जलाशय की सफाई में लगा दिया गया। प्रशासन का दावा है कि समय सीमा के भीतर घाट को पूरी तरह स्वच्छ, सुरक्षित और आकर्षक रूप में तैयार कर लिया जाएगा, ताकि श्रद्धालुओं को पूजा-अर्चना में किसी भी तरह की असुविधा न हो।नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी रामविलास दास ने बताया कि नगर के उच्च विद्यालय छठ घाट सहित सभी प्रमुख घाटों की सफाई, सौंदर्यी...